Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

तकनीकी गड़बड़ी के कारण मारुति वापस मंगाएगी 5,900 सुपर कैरी

Posted at: Dec 26 2018 3:43PM
thumb

नई दिल्‍ली। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने 5,900 सुपर कैरी वाहन वापस मंगाएगी। कंपनी ने आज जारी विज्ञप्ति में बताया कि वह उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। कंपनी 26 अप्रैल से 01 अगस्त 2018 के बीच निर्मित 5,900 सुपरकैरी वाहनों को वापस मंगाएगी और इनके फ्यूल फिल्टर में संभावित गड़बड़ी की जांच करेगी।
वापस बुलाए जाने वाले सुपरकैरी में वे वाहन भी शामिल हैं जिनका फ्यूल फिल्टर इस दौरान बदला गया हो। आज से ही कंपनी संबंधित वाहनों के मालिकों से संपर्क करना शुरू करेगी और उनके वाहनों की नि:शुल्क जांच करेगी तथा उसका फ्यूल फिल्टर बदलेगी। सुपरकैरी के ग्राहक भी मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर अपने वाहन का चेसिस नंबर डालकर यह जांच कर सकते हैं कि क्या उनके वाहन की जांच भी जरूरी है।