Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

सुनील छेत्री बोले -भारत को हराना आसान नहीं, हार से चिढ़ती है हमारी टीम

Posted at: Jan 3 2019 12:22PM
thumb

नई दिल्ली। करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि हाल में चीन और ओमान से खेले गए ड्रॉ को देखते हुए शनिवार से शुरू होने वाले एशियाई कप फुटबॉल टूनामेंट में भारतीय टीम को हराना मुश्किल होगा। एएफसी एशियाई कप 5 जनवरी से 1 फरवरी तक यूएई के चार शहरों में खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में थाईलैंड, बहरीन और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है। टीम रविवार को यहां थाईलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी, जिसके बाद उसका मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (अबुधाबी में) और बहरीन से (शारजाह में) क्रमश: 10 और 14 जनवरी को होगा।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर छेत्री ने कहा, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जो टीमें हमसे भिड़ेंगी, उनके लिए हमारा सामना करना आसान नहीं होगा। हमारी टीम ऐसी है जो हारने से चिढ़ती है और हमने हाल के दिनों में इसे साबित भी किया है। हम योजना के अनुसार काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि देश की उम्मीदों पर हमें खरे उतरेंगे।