Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

भैंस की मुर्राह नस्ल में सुधार के लिये ब्राजील के साथ समझौता

Posted at: Jan 10 2019 11:09PM
thumb

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भैंस की मुर्राह नस्ल सुधार के लिये ब्राजील के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। ब्राजील के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने यहां राज्य के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात की। शिष्टमंडल में भैंस अनुसंधान एवं विकास एम्ब्रपा पूर्वी अमेजÞॅन बेल्म, स्टेट आॅफÞ पारा के निदेशक डॉ. रिबमार फेलिप मारिक्स, कृषि मंत्री एवं पशुधन मंत्री डॉ. तारकिसियो द क्रूज, कृषि एवं पशुधन प्रसंघ के तकनीकी निदेशक डॉ. गिल्हर्मे मिनसेन, पशु वैज्ञानिक एबीसीजेड के उच्च निदेशक डॉ. जोस ओतावियो लेमोस, प्रवासी भारतीय एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य वेणुगोपाल बडरवादा शामिल थे।

इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी ने बताया कि हरियाणा, ब्राजील के साथ 2-2 गीर नस्ल की गाय की नस्ल सुधार में वहां की एबीसीजेड के साथ पशुओं के पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण तकनीक में सहयोग करने का इच्छुक है। प्रदेश मुर्राह भैंस की नस्ल के सुधार के लिए एम्ब्रपा ऐमाजॉनिया स्टेट के साथ प्रोमबुल के वीर्य शुक्राणु के आदान-प्रदान करेगा जिसके लिए हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत आरम्भ में दो हजार खुराक ब्राजील से मंगाई जाएंगी। इसके अलावा ब्राजील के विशेषज्ञ राज्य के लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के शिक्षकों, विद्यार्थियों और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे जिसकी अवधि तीन माह होगी।