Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारतीय डिफेंडर अनस ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

Posted at: Jan 16 2019 2:52PM
thumb

नई दिल्‍ली। एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम के लीग दौर से बाहर होने के बाद केरला ब्लास्टर्स और भारत के सेंटर बैक अनस इदाथोदिका ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी। बहरीन से अंतिम लीग मैच हारने के तुरंत बाद भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 
31 साल के अनस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास लेने का फैसला बताया। अनस ने इंस्टाग्राम पर कहा कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं और इसी कारण यह फैसला ले रहे हैं। अनस संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशियन कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारतीय टीम ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई 
अनस ने कहा, ‘भरे हुए मन से मैं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहा हूं। मेरे लिए यह काफी कठिन फैसला है। मैं कुछ और साल खेलना चाहता था, लेकिन अब युवाओं को मौका देने के लिए यह मेरे लिए संन्यास का सबसे माकूल वक्त है।  राष्ट्रीय टीम में आने के लिए मुझे 11 साल तक इंतजार करना पड़ा और यह मेरे करियर का सबसे महान पल था। हालांकि मेरा सफर छोटा था, लेकिन इस दौरान मैंने टीम के लिए अपना 100 फीसदी देने का प्रयास किया।