Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

खेल

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा कर्नाटक

Posted at: Jan 18 2019 6:10PM
thumb

बेंगलुरु। आठ बार के चैंपियन कर्नाटक ने राजस्थान को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को रणजी क्वार्टरफाइनल के चौथे दिन शुक्रवार को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कर्नाटक ने 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कल के तीन विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। कर्नाटक को जीत के लिए 139 रन और चाहिए थे। 
कप्तान मनीष पांडे ने 75 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए और उनका साथ दिया करुण नायर ने जिन्होंने 129 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 128 रनों की अविजित साझेदारी की जिसके बदौलत कर्नाटक ने दोपहर के भोजन से पहले ही राजस्थान को हरा दिया। कर्नाटक ने चार विकेट पर 185 रन बनाये। 
मनीष पांडे ने आक्रामक अंदाज में बॉउंड्री लगाते हुए राजस्थान के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। वहीं करुण नायर ने भी कप्तान का साथ निभाते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई  की और दोनों ने नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलवायी। कर्नाटक का सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच मैच के विजेता से मुकाबला होगा। कर्नाटक की पहली पारी में बेशकीमती 83 रन बनाने वाले आर विनय कुमार को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
राजस्थान : पहली पारी- 224 और दूसरी पारी- 222 
कर्नाटक : पहली पारी- 263 और दूसरी पारी- 185/4