Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नडाल, फेडरर और शारापोवा

Posted at: Jan 18 2019 6:25PM
thumb

मेलबोर्न। दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल, तीसरी सीड और गत चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और पूर्व महिला चैंपियन रूस की मरिया शारापोवा ने शुक्रवार को शानदार जीत के साथ वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। 
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने 27वीं सीड ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए दो घंटे 22 मिनट में 6-1, 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर चौथे दौर में स्थान बनाया जहां उनका मुकाबला चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच से होगा।
20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने रॉड लेवर एरेना में अपने 100वें मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को मात्र एक घंटे 28 मिनट में 6-2, 7-5, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की। इस मुकाबले को जीत कर फेडरर ने ओपन-युग में 63वीं बार ग्रैंड स्लेम के चौथे दौर में पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया। यहां 2008 में विजेता रहीं 30वीं सीड शारापोवा ने महिला वर्ग में गत चैम्पियन और तीसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोज्नियाकी को दो घंटे 24 मिनट में 6-4, 4-6, 6-3 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।