Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

टीवी

डेली सोप स्कूल की तरह : करण वोहरा

Posted at: Jan 21 2019 11:59AM
thumb

नई दिल्ली। अभिनेता करण वोहरा जो आजकल टीवी शो 'कृष्णा चली लंदन' में नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि डेली सोप एक स्कूल की तरह होता है, जहां वह अभिनय और अन्य चीजों के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। करण ने बताया, अभिनय में अचानक से आना हुआ। मैं दिल्ली में कंसट्रक्शन बिजनेस में था लेकिन, फिल्म उद्योग में मेरे कई दोस्त हैं। 

करण ने बताया कि एक दिन उनके एक करीबी दोस्त ने निर्माता सौरभ तिवारी को उनका नाम सुझाया और फिर वह ऑडिशन देने के लिए गए और 'जिंदगी की महक' में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने के लिए उनका चयन हो गया।
 
अभिनेता ने कहा, मैंने सौरभ को बताया कि 'मैं अभिनेता नहीं बन सकता। तुम्हें मेरी मदद करनी होगी।' उसने मदद की और मैंने भी कड़ी मेहनत की। मैं डेली सोप को एक स्कूल की तरह मानता हूं। एक ही चीज हम रोज करते हैं और खुद को निखारते हैं। हमें सिर्फ अभिनय के बारे में ही नहीं बल्कि कैमरा, लाइटिंग और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी मिलती है, तो आप पेशेवर बन जाते हैं।