Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

Posted at: Jan 21 2019 12:14PM
thumb

पोर्ट एलिजाबेथ। आखिरकार तजुबेर्कार दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने में कामयाब रहे। 36 साल के होने जा रहे अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 108 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि उनका यह शतक साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया और उसने पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे पांच विकेट से गंवा दिया। आंकड़ों की बात करें तो अमला ने सबसे कम पारियों में 27 वनडे शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अमला ने वनडे इंटरनेशनल की 167 पारियों में अपने 27 शतक पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 169 पारियों में इतने शतक जड़े थे। मजे की बात है कि सबसे तेज 26 शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम है और उन्होंने यह कीर्तिमान विराट को ही पीछे छोड़कर अपने नाम किया था।
तब अमला ने महज 154 पारियों में 26 शतक पूरे किए थे, जबकि विराट ने 166 पारियों में इतने शतक पूरे किए थे। साउथ अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ के संट जॉर्ज पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट गंवाकर 266 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 5 गेंदें शेष रहते 267/5 बनाए और पांच विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने सर्वाधिक 86 रन बनाए।