Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

हरियाणा

मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण

Posted at: Jan 23 2019 9:34PM
thumb

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में बुधवार को अचानक पहुंचकर द्वारका एक्सप्रेस-वे समेत विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति का जायजा लिया। सीएम बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के गुरुग्राम और दिल्ली के बीच क्नैक्टिविटी का एक और विकल्प उपलब्ध कराने के लिये बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रोजेक्ट प्रभारी सरफराज ने मुख्यमंत्री को इस एक्सप्रेस-वे परियोजना का पूरा डिजाइन दिखाया और बताया कि कुल 26 किलोमीटर लम्बाई का यह पूरा एक्सप्रेस-वे सिग्नल फ्री और ऐलीवेटिड होगा। इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर क्लोअर लीफ बनेगा जिससे यह खेड़की दौला टोल प्लाजा से सोहना की तरफ जाने वाली सड़क से जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 नीचे से रहेगा और इस एक्सप्रेस-वे पर ट्रेफिक ऊपर से चलता रहेगा। ऐसा करने से गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इस एक्सप्रेस-वे का  17 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम जिले में पड़ता है। यह एक्सप्रेस-वे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी जुड़ेगा। मुख्यमंत्री ने खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास द्वारका एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-48 से जोड़ने वाले स्थान को भी देखा। यहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे और  एनएच-48 को जोड़ने में जो दीवार बाधक बनी हुई है उसे हटाया जाएगा। इससे गुरुग्राम में वाहन चालकों को सुविधा होगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी जल्द हटाया जाएगा। टोल प्लाजा को शिफ्ट करने के लिए जमीन की पहचान की जा चुकी है। 

विकास  कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इफको चैक पर भी गए जहां पर उन्होंने बिजली की हाईटेन्शन लाईन को हटाने के निर्देश दिए। यहां पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इफको चैक पर हाईटेंशन तथा लो टेंशन सभी प्रकार की बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड करने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए टनल बना ली गई है तथा लाईने बिछाई जा रही है। अंडर ग्राउंड लाईनें एक्टिवेट होने के बाद अगले एक से डेढ़ महीने में ओवर हैड लाईनों को हटा दिया जाएगा।