Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मारुति की बिक्री में 0.2 की मामूली तेजी

Posted at: Feb 1 2019 5:11PM
thumb

नई दिल्ली। निर्यात और मिड साइज की कार सियाज की बिक्री में रही जबरदस्त गिरावट के दबाव में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में जनवरी 2019 में 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,51,351 वाहन से 1,51,721 वाहन रही। कंपनी द्वारा आज जारी वाहन बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक अलोच्य माह में उसके यात्री कारों की बिक्री 4.1 फीसदी घटकर 1,06,246 इकाई से 1,01,865 इकाई रह गई। 
इस अवधि में मिनी कारों की श्रेणी में कंपनी के ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 33,316 इकाई से 33,408 इकाई हो गयी। कॉम्पैक्ट श्रेणी की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो और डिजायर की बिक्री 3.5 प्रतिशत घटकर 67,868 इकाई से 65,523 इकाई हो गयी। इस दौरान मिड साइज के सियाज की बिक्री में 42.0 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट रही जिससे इसका आंकड़ा 5,062 वाहन से घटकर 2,934 वाहन रह गया।
घरेलू बाजार में एस क्रॉस, वितारा ब्रेजा, एर्टिगा और जिप्सी जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जनवरी 2019 में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 20,693 इकाई से 22,430 इकाई हो गई। इस दौरान ओमनी और ईको वैन की बिक्री 23.6 प्रतिशत बढ़कर 12,250 इकाई से 15,145 इकाई हो गई। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में सुपरकैरी की बिक्री में 92.1 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी रही। कंपनी ने गत माह 2,710 सुपरकैरी की बिक्री की जबकि जनवरी 2018 में 1,411 इकाइयों की बिक्री हुई थी। इस अवधि में कंपनी का निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 10,751 इकाई से 9,571 इकाई रह गया।