Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

''निजी कंपनियों को 4जी और BSNL को क्यों नहीं? को लेकर 3 दिन की हड़ताल पर कर्मी

Posted at: Feb 14 2019 6:05PM
thumb

बीकानेर। ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशंस ऑफ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आह्वान पर 4 जी की मांग को लेकर बीएसएनकर्मी 18 से 20 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। बीएसएनएल एम्पलॉइज यूनियन, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने आज बताया कि  'निजी कंपनियों को 4जी और बीएसएनएल को क्यों नहीं?
मोदी सरकार जवाब दो' को लेकर बीसएनएल कर्मी तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने पिछले कई महीनों में अन्य मोबाईल ऑपरेटर्स से ज्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं, मगर बाजार में रहने के लिए हमें फोर जी अवश्य चाहिए। इसके बगैर लाभ होने वाला नहीं और किसी भी कंपनी के संचालन में लाभ अति आवश्यक है। 
उन्होंने एक निजी दूरसंचार कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कम्पनी सारी सम्पत्तियों पर अपना आधिपत्य जमा लेगी इससे बीएसएनएल बंद होने की आशंका है। वह निजी दूरसंचार कम्पनी सरकार से मिलकर बीएसएनएल को आगे बढ़ाने में बाधक बनी हुई है। गोहिल ने कहा कि उस निजी कंपनी के पास भले ही सरकारी ताकत हो, लेकिन बीएसएनएल कर्मचारी स्थिति का डटकर मुकाबला करेंगे।