Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

गैजेट

BSNL लेटेस्ट रिचार्ज प्लान, अब मिलेगा ज्यादा डेटा और फ्री कंटेंट

Posted at: Feb 18 2019 10:51AM
thumb

नई दिल्ली। बीएसएनएल ने हाल में ही अपने दो प्लान 99 रुपए और 319 रुपए की वैधता घटा दी है। अब कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान एसटीवी 98 को रिवाइज किया है। ये प्लान देशभर में उपलब्ध है। इस बदलाव में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों है। बीएसएनएल ने इस प्लान में डेटा लाभ बढ़ा दिया है और इसकी वैधता घटा दी है। 98 रुपए का डेटा प्लान अब इरॉस नाउ के 28 दिनों के सब्सक्रिप्शन के साथ आ रहा है। 
 
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही इरॉस नाउ के साथ फ्री करार किया है, जिसके तहत कुछ प्लान के साथ कंपनी इरॉस नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। अब तक कंपनी फ्री सब्सक्रिप्शन सिर्फ 78 रुपए के प्लान के साथ दे रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे 98 रुपए के प्लान के साथ भी जोड़ा है। इसके अतिरिक्त बीएसएनएल के 333 रुपए और 444 रुपए के प्लान के साथ इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
 
गौरतलब है कि बीएसएनएल के 98 रुपए के प्लान में यूजर्स को 26 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन कंपनी ने इस प्लान में बदलाव किया और प्रतिदिन डेटा लिमिट को 1.5 जीबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है। एफयूपी लिमिट पार होने के बाद यूजर्स को 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। 
 
वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस प्लान की वैधता को 26 दिनों से घटाकर 24 दिन कर दिया है। बता दें कि बीएसएनएल ने हाल में ही 99 रुपए और 319 रुपए के प्लान की वैधता भी कम की है। अब ये दोनों प्लान 24 दिन और 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। जबकि पहले इन दोनों प्लान की वैधता क्रमशः 26 दिन और 90 दिनों की थी। वहीं इरॉस नाउ का फ्री सब्सक्रिप्शन 333 रुपए और 444 रुपए के प्लान के साथ भी मिल रहा है।