Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

भिंड : फर्जी तरीके से परीक्षा देने वाली दो छात्राओं को सजा

Posted at: Feb 18 2019 1:49PM
thumb

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव जेएमएफसी न्यायालय ने 2009 में बोर्ड परीक्षा के दौरान दूसरी छात्रा की जगह परीक्षा देने और दिलवाने वाली दो युवतियों को दो-दो साल की सजा सुनाते हुए 200-200 रुपए का जुर्माना किया है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आकिल खान ने बताया कि 2009 में हुई बोर्ड परीक्षा में मेहगांव निवासी शैलेन्द्री (28) परीक्षा दे रही थी।

परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक ने छात्रा के फोटो और साइन मिलाए तो वह अलग थे। इस बारे में एसडीएम ने जांच की तो पता चला कि शैलेन्द्री नरवरिया किरन नरवरिया (20) के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। मेहगांव पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधडी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। जेएमएफसी न्यायालय ने कल इस मामले में सुनवाई के बाद दोनों को दो-दो साल की सजा सुनाई।