Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

पाकिस्तान ने भारत स्थित उच्चायुक्त को बातचीत के लिए बुलाया

Posted at: Feb 18 2019 2:50PM
thumb

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए पाकिस्तान ने सोमवार को भारत में अपने उच्चायुक्त को बुलाया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा हमने भारत में अपने उच्चायुक्त को विचार विमर्श के लिए बुलाया है। फैजल ने लिखा उच्चायुक्त आज सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। गुरुवार को पुलवामा के अवंतिपोरा में आत्मघाती आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।

भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है। हमले के बाद पाकिस्तान का तरजीह वाले राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के साथ ही आयात किए जाने वाले सामान पर 200 प्रति सीमा शुल्क लगाया है। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय मंच पर इस हमले के विरोध में विश्व समुदाय का समर्थन हासिल करने के लिए विभिन्न राष्ट्रों के राजदूतों को बुलाकर जानकारी दी जा रही है।