Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

विदेश

मोहम्मद बिन सलमान इस्लामाबाद पहुंचे

Posted at: Feb 18 2019 3:45PM
thumb

इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद भारत के पाकिस्तान को अलग-थलग करने के कूटनीतिक प्रयासों के बीच सऊदी अरब सिंहासन के वारिस, शहजादे मोहम्मद बिन सलमान दक्षिण एशिया और चीन यात्रा के लिए रविवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे। पुलवामा हमले पर चुप्पी साध रखे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इस्लामाबाद के निकट रावलपिंडी सैन्य एयरपोर्ट पर सऊदी के शहजादे का जोरदार स्वागत किया। खान उन्हें अपने आवास पर ले गये।

मोहम्मद बिन सलमान की इस यात्रा में उनके साथ सऊदी मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अग्रणी कारोबारियों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है। माली हालत से जूझ रहे पाकिस्तान को सऊदी अरब की ओर से कुछ निवेश घोषणाओं की उम्मीद है। सऊदी अरब ने हाल ही के महीनों में छह अरब के ऋण देकर पाकिस्तान की मदद की थी।

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से भी राहत पैकेज के लिए बातचीत कर रहा है। सऊदी अरब ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों को लक्ष्य बनाकर किए गये फिदायीन हमले की कड़ी निंदा की है। मोहम्मद बिन सलमान के साथ सऊदी प्रतिनिधिमंडल के मंगलवार को भारत पहुंचने की उम्मीद है। सऊदी शहजादे की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।