Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

सोने से पहले करना न भूले ये काम, निखरेगी त्वचा

Posted at: Feb 19 2019 1:12PM
thumb

चेहरे पर बेदाग निखार लाने के लिए ज्य़ादातर लड़कियां बड़े जतन करती हैं पर तमाम कोशिशों के बाद भी कई बार जिद्दी पिंपल्स जाते ही नहीं हैं, और ये देखने में बहुत खराब लगते हैं। हालांकि इससे हमारी सेहत को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन चेहरे पर ये पिंपल बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। आइए जानते है इन से छुटकारा पाने का आसान तरीका।
 
हल्दी और दही का फेसमास्क
हल्दी, दही और शहद का इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते है। जहां हल्दी पाउडर एंटी-इंफ्लामेट्री का काम कर पिंपल को हटाने में मदद करता है। वहीं शहद में नेचुरल एंटीबैक्टीरिल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। यह पिगमेटेशन से निजात दिलाता है।
 
ऐसे करें इस्तेमाल
इस फेसमास्क के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही, 1 चम्मच हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसमें एक 1 चम्मच ऑर्गेनिक शहद डालकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसे पेस्ट को चेहरे पर एक पतली परत के रूप में लगा लें। कम से कम 15-20 मिनट यानी जब तक सूख न जाएं तब तक लगाएं रहें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।