Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

हरियाणा

युवा नशे से दूर रहें, नशे से आतंकवाद के हाथ होते हैं मजबूत

Posted at: Feb 19 2019 11:43PM
thumb

 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए आज कहा कि नशा न केवल उन्हें शारीरिक और मानसिक बल्कि आर्थिक रूप से भी कमजोर कर देता है और वे जाने अनजाने में देशद्रोही ताकतों का सहयोग भी करने लगते हैं। श्री मोदी ने हरियाणा में यहां गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित ‘ड्रग-फ्री इंडिया’अभियान कार्यक्रम को टेली-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से इंसान शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से खोखला हो जाता है।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी मौजूद थे जिन्हें विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नशे की खपत होने से आतंकवादियों के हाथ मजबूत होते हैं। नशा तस्करी से आने वाला पैसा देशद्रोही और असामाजिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सीमा पार से नशा तस्करी और इसका कारोबार को रोकने के लिए वर्ष 2018 से राष्ट्रीय कार्ययोजना शुरू की है। इसके अलावा नशा मुक्ति के विरुद्घ विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशे के आदी लोगों को अपराधी की तरह न देखें और उनके प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए उन्हें नशे की आदत से छुटकारा दिलाने में सहयोग करें।