Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

करियर

SSC CHSL 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Posted at: Mar 5 2019 4:42PM
thumb

कर्मचारी चयन आयोग ने बारहवीं स्तर की (सीएचएसएल) कंबाइंट हायर सेकंड्री लेवल भर्ती 2019 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने लोवर डिविजन क्लर्क समेत तीन अलग अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। प्रतियोगी इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में लोवर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा इंट्री आपरेटर के पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 मार्च से शुरू हुई है और 5 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन किये जा सकेंगे। गौरतलब है कि यह बारहवीं स्तर की परीक्षा होती है, जिसमें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करना अनिवार्य होता है।
महत्वपूर्ण जानकारी
पद- वर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, डाटा इंट्री आपरेटर
आवेदन की तिथि - 5 मार्च 2019
आवेदन की अंतिम तिथि - 5 अप्रैल 25 फरवरी 2019
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि - 7 अप्रैल 2019
ऑफलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि - 7 अप्रैल 2019
टियर वन परीक्षा - 1 जुलाई 2019 से 26 जुलाई 2019
टियर टू परीक्षा - 29 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क -
जनरल व ओबीसी के लिए ₹100
SC ST व फिजिकल हैंडीकैप के लिए कोई फीस नहीं है
उम्र सीमा - 18 से 27 वर्ष
योग्यता - बारहवीं पास
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिये आप सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जायें। यहां यूजर नेम और पासवर्ड से लागिन करे। अप्लाई कॉलम पर और सीएचएसएल के लिंक पर । आपके सामने अप्लाई करने का नया लिंक दिखेगा, इसे खोले और दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अपना आवेदन कर दें।
लिंक - Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination, 2018
लिंक - https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_chsl_05032019.pdf?utm_source=DH-MoreFromPub&utm_medium=DH-app&utm_campaign=DH इस लिंक से आप भर्ती का नोटीफिकेशन व पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है।
लिंक - https://ssc.nic.in/Portal/Apply?utm_source=DH-MoreFromPub&utm_medium=DH-app&utm_campaign=DH सीधे ऑनलाइन आवेदन के लिये आप इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।