Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

PM मोदी की तस्वीर वाले होर्डिंग को लेकर कांग्रेस की शिकायत

Posted at: Mar 15 2019 2:43PM
thumb

नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर वाले होर्डिंग को सार्वजनिक स्थानों से हटाने की मांग की है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को यहां चुनाव आयोग से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया और इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। पार्टी के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि पूरे देश में 60 हजार स्थानों पर मोदी की तस्वीर वाले होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये हैं।
उन्होंने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग लगाये गये हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल के दौरान पेट्रोल और डीजल पर करों को बढाकर प्रचार के लिए ऐसे होर्डिंग लगाये गये। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने कहा है कि इस प्रकार के होर्डिंग को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है और कुछ स्थानों पर यदि इसे नहीं हटाया गया है तो जल्द ही हटाया जायेगा। इस संबंध में आज चुनाव आयोग की एक समीक्षा बैठक होगी।