Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

मां एयरपोर्ट पर भूली बच्चा, पायलट ने इमरजेंसी बताकर लिया यू-टर्न

Posted at: Mar 16 2019 1:11AM
thumb

कोई मां अपना बच्‍चा कैसे भुल सकती है एक ऐसा हैरान करने वाला वाक्‍या सामने आया है। जिसमें एक मां अपना बच्‍चा एयरपोर्ट पर भुल गयी। हुआ यु कि सऊदी अरब में एक फ्लाईट को जब वापस ले जाया गया। जब पायलट को पता चला कि एक मां अपने बच्‍चे को एयरपोर्ट पर ही भुल गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एसवी832 जेद्दाह से कुआलालांपुर के लिए उडान भर चुकी थी तभी सऊदी अरब की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका बच्‍चा एयरपोर्ट पर ही छुट गया है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं? इसके बाद वह पायलट को समस्या दोहराने के लिए कहता है। पायलट बताता है कि महिला बच्चे को किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भूल गई है और यात्रा जारी रखने से इनकार कर दी है। इसके बाद एटीसी फ्लाइट को वापस लैंड करने की अनुमति दे देता है। सोशल मीडिया पर मानवीयता के आधार पर फैसले लेने के लिए पायलट की काफी तारीफ हो रही है। वहीं कई लोग मां को बच्चा भूल जाने के लिए आलोचना भी कर रहे हैं। हालांकि, ये साफ नहीं है कि फ्लाइट स्टार्ट होने के कितनी देर बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ। बीते साल जर्मनी में भी ऐसा मामला सामने आया था। तब पुलिस ने बताया था कि एक कपल अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर भूल गए।