Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

विदेश

स्मार्टफोन ने ऐसे बचाई युवक की जान...हो सकती थी मौत

Posted at: Mar 18 2019 11:52AM
thumb

न्यू साउथवेल्स। एक स्मार्टफोन ने तीर के घातक वार को बेअसर कर दिया। पीड़ित व्यक्ति की ठोड़ी पर चोट तो लगी, लेकिन तीर से नहीं बल्कि चेहरे से स्मार्टफोन टकराने की वजह से। चोट मामूली थी तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ी। कुल मिलाकर स्मार्टफोन के बीच में आने की वजह से व्यक्ति की जान बच गई। 43 वर्षीय व्यक्ति कार में निंबिन स्थित अपने घर जा रहा था। घर के बाहर उसने कार रोकी तो सामने एक व्यक्ति धनुष बाण लिए नजर आया। कार सवार ने उसकी फोटो लेने के लिए अपना स्मार्टफोन हाथ में ले लिया।
धनुष बाण लिए व्यक्ति का फोटो लेने के लिए जैसे ही कार सवार एक्शन में आया, तभी तीर आकर फोन से टकराया। तीर इतना तेज था कि फोन को चीरते हुए निकल गया। उसके बाद फोन तेजी से व्यक्ति के चेहरे से टकरा गया। न्यू साउथ वेल्स की पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली। 39 वर्षीय धर्नुधारी निंबिन का ही रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके लिसमोर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बाद में तीर से टूटे फोन की फोटो फेसबुक पर अपलोड की। पुलिस ने पोस्ट में लिखा है कि कार सवार को बहुत मामूली चोट आई। उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास भी नहीं जाना पड़ा।