Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, एक जवान शहीद

Posted at: Mar 19 2019 9:59AM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्धारा किए गए आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट व फायरिंग में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए। इन घायलों में एक जवान शहीद हो गया। 
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व छत्तीसगढ़ पुलिस इस दौरान सड़क सुरक्षा की ड्यूटी पर थे, जब यह हमला हुआ। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर अस्पताल ले जाया गया। सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के हमले का जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन और राज्य पुलिस की एक टुकड़ी सर्चिंग के लिए निकली थी, जहां दंतेवाड़ा के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी।
 
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के छह जवान ब्लास्ट और नक्सलियों की फायरिंग में घायल हो गए। इन जवानों में एक जवान ने दम तोड़ दिया। ये पूरी वारदात करीब 4:30 बजे की है। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल की कमल पोस्ट के पास सीआरपीएफ हमला किया था। हमले में घायल जवानों को हैलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया गया है।