Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

महाराष्ट्र

मोदी की फिल्म पर विवाद गहराया

Posted at: Mar 24 2019 1:52AM
thumb

मुंबई / बेंगलूर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी देते हुए शनिवार को दावा किया कि इससे लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है। दूसरी ओर, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने चुनाव आयोग से कहा कि वह पांच अप्रैल को रिलीज होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किए जाने से पहले एक बार देखे और पता लगाए कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है या नहीं। उमंग कुमार निर्देशित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी। बोमन ईरानी, मनोज जोशी फिल्म में अहम किरदार अदा कर रहे हैं। 
 
हिंसा का महिमामंडन
फिल्म के ट्रेलर का जिक्र करते हुए कर्नाटक कांग्रेस कमेटी ने दावा किया कि इसके दृश्यों में हथियारों एवं हिंसा का महिमामंडन किया गया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की कि वह राजनीतिक पार्टियों को रिलीज से पहले यह फिल्म देखने और अपनी आपत्ति, यदि कोई हो तो, जाहिर करने की अनुमति दे। उधर मनसे की महासचिव शालिनी ठाकरे ने एक बयान में कहा कि पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले साल कहा था कि भाजपा अपनी सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए फिल्में तैयार करवा रही है।