Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

ज़रा हटके

71 दिन, 1500 किमी पैदल चल मोदी से मिले थे, अब कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार

Posted at: Mar 24 2019 2:22AM
thumb

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इस बार के चुनाव में उम्मीदवार की सूची में एक से बढ़कर एक उम्मीदवार मैदान में हैं। राजनीतिक पार्टियों नें कई विरले लोगों को उनके अनोखे काम के लिए टिकट देकर मैदान में उतारा है। खबर के मुताबिक पिछली साल पीएम मोदी को उनका भूला हुआ वादा याद दिलाने के लिए 1500 किलोमीटर पैदा चलकर आने वाले 31 वर्षीय मूर्तिकार मुक्तिकांता बिस्वाल राउरकेला सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
 
पिछली साल वह तब सुर्खियों में आए थे, जब वह 71 दिनों तक पैदल चलकर पीएम मोदी को राउरकेला के इस्पत अस्पताल को अपग्रेड करने के वादे को याद दिलाने आए थे। हालांकि वह पीएम मोदी से मिल नहीं पाए थे। वह अपनी इस पैदल यात्रा के दौरान बेहोश भी हो गए थे। इस दौरान उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। कांग्रेस की लिस्ट में इस बार पांडा भी है।  पांडा के माओवादी पति सभ्यसाची पांडा जेल में कैद हैं। रानपुर से उम्मीदवार हैं। माओवाद के आरोप से घिरे एक औरो शख्स को कांग्रेस ने टिकट दिया है। सुरुदा सीट से संग्राम मोहंती को टिकट मिला है वह पूर्व माओवादी विचारक दंदपानी मोहंती के बेटे हैं। पूर्व पीसीसी चीफ प्रसाद हरिचंदन और उनके ससुर सुरेश राउतराय दोनों कांग्रेस के टिकट पर सत्यबाड़ी और जटनी विधानसभा सीटों से क्रमश: चुनाव लड़ेंगे।