Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

अन्‍य

जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है : माकपा

Posted at: Mar 24 2019 11:14PM
thumb

श्रीनगर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को अलोकतांत्रिक करार देते हुए रविवार को कहा यह कदम लोकतांत्रिक ढांचे के लिए अच्छा नहीं है और राजनीति से प्रेरित है। तारिगामी ने  कहा, ‘‘लोकतंत्र में हर किसी को असहमति जताने का अधिकार है। प्रतिबंध और निषेध लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है। असंतोष की आवाज को दबाना लोकतांत्रिक राजनीति की भावना के खिलाफ है।
 
’’उन्होंने कहा कि इससे पहले भी संस्थानों पर प्रतिबंध लगाये गये हैं और इस कदम ने केवल लोगों में आक्रोश को बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया है। तारिगामी ने कहा,‘‘ हमें मालूम है कि इस बार भी ऐसा ही होगा। ’’ माकपा नेता ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही जम्मू-कश्मीर के कुछ संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की समीक्षा करेगा’’