Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

अन्‍य

परीक्षा मे नकल करवाने के फर्जी परीक्षक गिरफ्तार

Posted at: Mar 24 2019 11:17PM
thumb

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में कनिष्ठ अनुदेशक परीक्षा में नकली परीक्षक बनकर नकल कराने के आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि आज आयोजित कनिष्ट अनुदेशक परीक्षा में शक्ति शिक्षा एकेदमी गजसिंहपुरा में एक व्यक्ति के फर्जी परीक्षक बनकर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करवाये जाने की इत्तिला मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर दबिश देकर छाजू लाल जाट को गिरफ्तार करके उससे 14 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया।
 
उन्होंने बताया कि छाजूलाल नकली परीक्षक बनकर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र  हल करवा रहा था। खमेसरा ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद राजकीय विद्यालय भांकरोटा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण गोपाल लखेरा से 21 हजार रुपये और शिक्षा संकुल में कनिष्ठ लिपिक संदीप शर्मा से 45 हजार रुपये नकद बरामद किये। उन्होंने बताया ये तीनों आरोपी अभ्यर्थियों से धन लेकर उन्हें परीक्षा में अनुचित लाभ पहुंचा रहे थे।