Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

उत्तर प्रदेश

कुछ नेता शौक के लिए बनना चाहते हैं पीएम

Posted at: Mar 25 2019 1:06AM
thumb

आगरा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आगरा में एक चुनावी रैली में विपक्ष पर तीखे हमले बोले। शाह ने विपक्षी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि जनता सिर्फ इसलिए वोट नहीं दे सकती कि किसी की पीएम बनने की हसरत में उम्र निकली जा रही है या किसी को पीएम बनने का शौक चढ़ा है। भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर देश का विकास करने वाले नरेंद्र मोदी हैं, जिनकी सरकार पर 5 साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप तक नहीं लगा तो दूसरी तरफ महागठबंधन और महामिलावट है, जो जाति-धर्म वाली सरकार चाहते हैं।
 
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, हमें देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री को चुनना है, हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना है जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सके ना कि सिर्फ इसलिए कि किसी की उम्र निकली जा रही है या किसी को पीएम बनने का शौक चढ़ा है। एक ओर मोदी हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन और महामिलावट है। इनसे कोई पूछे कि अगर आप जीते तो पीएम कौन बनेगा। इनके पास इस सवाल का जवाब नहीं होगा।
 
सारे विपक्षी मोदी को हटाना चाहते हैं, मगर चुनाव नहीं लड़ रहे
 
शाह ने कहा, मायावती जी कहती हैं कि मोदी को हटाया जाए, मगर पूछो चुनाव कहां से लड़ेंगी तो कहेंगी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी। शरद पवार, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू सब कह रहे हैं कि मोदी को हटाना है, मगर पूछो आप चुनाव कहां से लड़ोगे तो ये सब कह रहे हैं कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीते 70 सालों में कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टों ने शासन किया, लोगों को अहसास ही नहीं था कि देश आजाद भी है।