Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

गोली चलाकर भागे बदमाश पुलिस पेट्रोलिंग में धराए

Posted at: Mar 25 2019 2:45AM
thumb

इंदौर। तेजाजी नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान दो बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला वे बायपास पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनसे लूट के करीब एक दर्जन के लगभग मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद की है। टीआई नीरज मेढ़ा के मुताबिक 11 मार्च को तेजाजी नगर ब्रिज पर गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस आधार पर पुलिस ने रालामंडल पर संदिग्ध तरीके से घूमते राजेश पिता गोपाल मौरे और उसके साथी रणजीत पिता मगनलाल निवासी ऋषि पैलेस मल्टी को घेरांबदी कर पकड़ा। आरोपियों की तलाश में उनके पास से एक पिस्टल मिल गई।
बाइक के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने पीथमपुर से चुराना कबूल की और पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी राजेश पिता मधु चोगने, राहुल पिता ध्रुवपाल, सोनू पिता गयाप्रसाद साहू और दो नाबालिग सभी निवासी ऋषि पैलेस के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों के पास से लूट के 11 मोबाइल और एक अन्य चोरी की बाइक मिली है। पकड़ाए आरोपी किनारे खड़े ट्रकों में लूट की वारदात करते थे। साथ ही अकेले खड़े ट्रक चालकों को वह लूट लेते थे। आरोपी ट्रक में चोरी करने के लिए कांच को काटने के लिए कटर का इस्तेमाल करते थे। वही मोबाइलों के लॉक खोलने के लिए एक  सॉफ्टवेयर ट्रैक का इस्तेमाल करते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से और लूट की वारदातें मिलने की संभावना है। सभी आरोपी मजदूरी के काम से जुडे हुए है।