Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

मध्य प्रदेश

बिल्डर का ऑफिस टूटा देख टीआई ने दो को बनाया आरोपी

Posted at: Mar 25 2019 2:51AM
thumb

इंदौर। छत्रीपुरा टीआई ने एक बिल्डर के साथ सांठगांठ कर बिल्डिंग में रहने वाले दो रहवासियों के खिलाफ तोड़फोड़ करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया। बिल्डिंग के लोगों को मामले की जानकारी लगी तो वह दो बार थाने पर घेराव करने पहुंचे। लोगों ने लिफ्ट में फंसे बच्चे और परिजन को टीआई के फोटो बताए। जिसके बाद उन्होनें आवेदन लिया। मामले में रहवासी अब एसएसपी को टीआई के खिलाफ शिकायत करेंगे। मामला सुगन रेसीडेंसी का है। गुरुवार रात यहां धर्मेन्द्र फणसे और अंकित सोनी का परिवार पांचवीं मंजिल जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था। इस दौरान तल मंजिल से पहली मंजिल के बीच ही लिफ्ट फंस गई। करीब आधे घंटे तक लोगों ने लिफ्ट को ठीक करवाने के लिए बिल्डर अभिषेक ललवानी को कॉल किए। लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
धर्मेन्द्र और अंकित ने अन्य रहवासियों की मदद से लिफ्ट का चेनल गेट तोड़कर बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला। इसके बाद फिर बिल्डर को कॉल किया। जब बिल्डर ने फोन नहीं उठाया तो रहवासी गुस्से में नीचे आए, यहां चौकीदार रामनाथ से उनका विवाद हुआ। इस दौरान भीड़ ने सुगन रेसीडेंसी में नीचे बना हुआ बिल्डर अभिषेक के ऑफिस का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। दूसरे दिन सुबह जब बिल्डर यहां पहुंचा तो उसने छत्रीपुरा टीआई संतोष यादव को कॉल कर वहां बुला लिया। ऑफिस में बैठने के बाद टीआई ने रहवासियों से बात किए बिना प्रकरण दर्ज कर लिया। मामले की जानकारी जब रहवासियों को लगी तो वे इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए। जिसमें पहले टीआई ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। बाद में रात में बड़ी सख्या में थाने का घेराव किया गया। जिसमें टीआई ने रहवासियों की तरफ से लिखित आवेदन लेकर जांच की बात की है। पूरे मामले में बिल्डर और थाना प्रभारी की सांठगांठ सामने आई है। यहां बिल्डिंग के कई हिस्से में अवैध निर्माण भी किया गया है। अब रहवासी टीआई के खिलाफ एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र को शिकायत करेंगे। बताया जाता है कि बिल्डर के लिए कुछ स्थानीय नेता भी टीआई के पास पहुंचे थे। जो उनके कैबिन में चाय पीकर वापस आ गए।