Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

चुनाव

मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव आयोग से फर्जी पत्र की जांच करने को कहा

Posted at: Apr 15 2019 11:29PM
thumb

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने चुनाव आयोग को आज एक पत्र लिख कर आग्रह किया कि रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित उनके हवाले से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लिखा गया एक फर्जी पत्र के स्रोत की विस्तार से जांच करायी जाए। डॉ. जोशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें मीडिया के मित्रों के माध्यम से पता चला है कि सोशल मीडिया पर एक पत्र इस प्रकार से चल रहा है जिसे उन्होंने आडवाणी को प्रेषित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस प्रकार का कोई पत्र आडवाणी को नहीं लिखा है। कृपया इसकी अविलम्ब विस्तार से जांच करा लें कि यह पत्र कहां से सोशल मीडिया पर आया है।’’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को उक्त फर्जी पत्र की प्रति भी इस पत्र के साथ संलग्न करके भेजी है।