Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

रात को बॉडी के इस पार्ट पर लगा ले वैसलीन, फिर देखें कमाल

Posted at: Apr 18 2019 4:20PM
thumb

वैसलीन का प्रयोग ज्यादातर सर्दियों में किया जाता है क्योंकि इस मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है और जिसकी वजह से त्वचा में रूखापन आ जाता है, इस रूखेपन की वजह से त्वचा से सम्बन्धित कई रोग हो जाते हैं, सोरायसिस जैसे रोग त्वचा के रूखेपन की वजह से हो जाते हैं, इसीलिए आज हम आपको वैसलीन का एक बेहतरीन फायदा बताने जा रहे हैं, इसके इस्तेमाल से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा, तो चलिए जान लेते हैं इसके बारे में!
 
इस ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग फटी एड़ियों की समस्या से झूझना पड़ता है, जिससे पैरों में असहनीय दर्द और सुजन जैसी समस्या हो जाती है, इससे बचने के लिए वैसलीन बेहद ही लाभदायक है
 
रात में सोने से पहले पैरों और एड़ियों को अच्छे से गुनगुने पानी से धो ले, फिर फटी एड़ियों पर वैसलीन लगाकर अच्छे से मसाज करें और फिर मोज़े फन कर सो जायें, लगातार कुछ ही दिनों तक ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा और आपकी एड़ियाँ और पैर एकदम मुलायम और चमकदार हो जाएंगे|