Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

पैरों से सनटैन हटाने के कुछ होममेड टिप्‍स

Posted at: Apr 18 2019 4:22PM
thumb

खीरा 
पैरों से सनटैन हटाने के लिए खीरा उपयोगी इलाज है । इसके लिए आप आधा खीरा लेकर इसे ब्लैंड कर लें । इसमें एक चम्मच शुगर मिलाएं । इस मास्क को पैरों पर लगाएं व हल्के से मसाज करें । 10 मिनट के बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें ।
 
दूध व चंदन पाउडर 
दो चम्मच चंदन पाउडर लेकर इसमें 4 चम्मच कच्चा दूध मिला लें । इससे बने गाढ़े पेस्ट को पैरों पर लगाएं । 15 मिनट के लिए इससे मालिश करें व फिर पैरों को ठंडे पानी से धो दें ।
 
छाछ 
पैरों से सनटैन को हटाने के लिए आप छाछ का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए एक चम्मच छाछ में एक चुटकी हल्दी मिलाएं । इस मिलावट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं । आधे घंटे बाद पैरों को सादे पानी से धो लें । एस इलाज को हर रोज दो हफ्ते तक अपनाए ।
 
बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होती हैं जो स्कीन की रंगत को हल्का करने में मदद करती हैं । इसके लिए आपको चाहिए दो चम्मच बेकिंग सोडा व पानी। पानी व बेकिंग सोडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । इस पेस्ट से अपने पैरों पर स्क्रब करें । 10 मिनट बाद पैरों को सादे पानी से धो लें ।