Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जेट एयरवेज का शेयर 32 फीसदी लुढ़का

Posted at: Apr 18 2019 11:41PM
thumb

मुंबई। वित्तीय संकट के कारण फिलहाल परिचालन बंद कर चुकी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के शेयर गुरुवार को 32 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गये। एयरलाइन ने बुधवार शाम घोषणा की थी कि गुरुवार से उसकी सभी घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी। उसने कहा है कि परिचालन अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने नकदी की कमी का हवाला दिया है। इस घोषणा के बाद आज सुबह बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर 24.15 रुपये लुढ़ककर 217.70 रुपये पर खुले। कल बाजार बंद होते समय यह 241.85 रुपये पर रहा था। एयरलाइन का शेयर अंतत: 32.23 प्रतिशत टूटकर 163.90 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर 158.10 रुपये पर तक लुढ़क गया था।