Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Umang App की मदद से ले अपने PF बैलेंस की जानकारी

Posted at: Apr 20 2019 3:34PM
thumb

नई दि‍ल्‍ली। उमंग ऐप (Umang App) आपको कई तरह की सेवाएं देता है। इस एक अकेले ऐप के जरिये आप कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), पैन (PAN), आधार (Aadhar) , डिजिलॉकर (Digilocker), गैस बुकिंग (Gas booking), मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट (Mobile and Electricity bill payment) इत्यादि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। भारत सरकार ने नवंबर 2017 में उमंग ऐप (UMANG App) को लॉन्च किया था। उमंग ऐप एक ऐसा सरकारी ऐप (Government app) जिसके जरिए लोग एक ही जगह पर कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
 
उमंग ऐप (UMANG App) के जरिए PF बैलेंस (PF balance) कैसे चेक कर सकते है इस बारें में आपको जानकारी देंगे। इन सब के बीच आपको इस बात से भी अवगत करवाना चाहेंगे कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo) के पास आपका रजिस्टर नंबर एक्टिव (Registerd number active) होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उमंग ऐप पर PF बैलेंस की जांच करते समय आपके रजिस्टर नंबर पर आपको ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा।
 
UMANG App की मदद से ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस
सबसे पहले उमंग ऐप में आपको EPFO विकल्प पर ना है।
EPFO पर ने के बाद आपको 'Employee Centric Services' विकल्प में जाना है।
इसके बाद आपको व्यू पासबुक पर ना है।
View Passbook पर ने के बाद आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा। अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर दर्ज करें।
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) नंबर डालने के बाद Get OTP पर ।
इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा।
मोबाइल पर आए OTP को डालें और Login पर ।
इसके बाद आपको कंपनी का नाम दिखेगा, इसपर क्लिक कीजिए।
इसके के तुरंत बाद आपके सामने पासबुक (passbook) खुल जाएगी।
 
Umang App की मदद से ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट
 
इस बात की भी जानकारी दें कि अगर आप एसएमएस (SMS) कर के या म‍िस कॉल (Miss call) कर के पीएफ बैलेंस (PF balance) की जानकारी लेना चाहते हैं तो ये विधि भी काफी आसान और सरल है।
 
SMS के जरिए
इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड हो।
आपको 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर भेजना होगा।
यह सर्विस अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी समेत 10 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है।
 
मिस-कॉल के जरिए
एसएमएस सर्विस (sms service) की तरह मिल कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस (pf balance) जान सकते हैं।
इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस-कॉल कर दें।