Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

सोनाक्षी समेत सात पर धोखाधड़ी का इल्जाम, पुलिस करेगी जांच

Posted at: Apr 20 2019 4:10PM
thumb

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा समेत सात लोगों के खिलाफ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले की जांच स्थानीय पुलिस के हवाले की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.रविंद्र गौड ने शनिवार को बताया कि अब मुरादाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले में सोनाक्षी सहित अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट के लिए ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक से संस्तुति मांगी थी।
 
सूत्रों ने बताया कि कोतवाली कटघर के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ने 24 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को बताया था कि दिल्ली में 30 सितंबर को उन्होंने इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें अवार्ड वितरण के लिए बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को आना था। सोनाक्षी को बुलावे का करार टैलेंट फुल ऑन कंपनी के अभिषेक सिन्हा के साथ 24 लाख रुपये में किया गया था। 
 
सोनाक्षी को बुलाने के लिए टैलेंट फुल ऑन कंपनी के पदाधिकारी ने एक्सिड एंटरटेनमेंट कंपनी के पदाधिकारी ध्रूमिल ठक्कर, एडगरसके रिया के अलावा सोनाक्षी की मैनेजर मालविका पंजाबी से संपर्क किया और पिछले साल जून माह में करार हो गया था। इतना ही नहीं एक वीडियो वायरल कर सोनाक्षी ने कार्यक्रम में आने की जानकारी दी थी। 37 लाख रुपये की रकम मुरादाबाद से आनलाइन ट्रांसफर की र्गई थी, इनमें से चार लाख रुपये सोनाक्षी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बाकी के 33 लाख रुपये अभिषेक की कंपनी टैलेंट फुल ऑन और उनकी पत्नी स्वाति के अलावा आशीष के खाते में डाले गए थे। इसके बाद भी 30 सितंबर को वह कार्यक्रम में नहीं आईं। सोनाक्षी सिन्हा कार्यक्रम में नहीं आई।
    
पीडि़त प्रमोद का आरोप है कि उनके साथ 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले की जांच सीओ कटघर सुदेश गुप्ता को सौंपी गई थी। आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाने से  परेशान प्रमोद ने 13 फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। अब मामले की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ही जांच की जाने का फैसला पुलिस ने किया है।