Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

करियर

एमसीयू में प्रवेश प्रारंभ, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Posted at: Apr 23 2019 9:59PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय  में मीडिया, मीडिया प्रबंधन, कंप्यूटर और न्यू मीडिया के विभिन्न स्रातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इसके लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन नवाचारी पाठयक्रमों का सिलेबस मीडिया जगत की आवश्कताओं को ध्यान में रखकर मीडिया और अकादमिक विशेषज्ञों की सलाह लेकर तैयार किया गया है। पाठयक्रमों में अब अधिक जोर व्यावहारिक प्रशिक्षण पर होगा। पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों की क्षमता और कौशल को बढ़ाने के लिये आउटकम बेस्ड लर्निगं प्रक्रिया अपनाई जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में विश्वविद्यालय में एम.ए. , एम.ए. , एम.ए. , एम. एससी. , एम. एससी. , एम. एससी., एम.बी.ए. , एम.सी.ए.  पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 9 जून को देश के चुनिंदा शहरों में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट डब्लु डब्लु डब्लु डॉट एमसीयू डॉट एसी डॉट इन पर जानकारी उपलब्ध है।