Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

करियर

नौकरी चले जाने पर न हो परेशान, बस करें ये काम

Posted at: May 16 2019 12:31PM
thumb

आज के समय में नौकरी पाना किसी सपने के सच होने जैसा है। लेकिन अगर आपको जाॅब मिलने के बाद यदि रिसेशन या ओवरबजट के कारण हटा दिया जाता है तो काफी बुरा लगता है। इतना ही नहीं, ऐसे में आप यह सोचने लगते हैं कि अब आप क्या करेंगे। लेकिन वास्तव में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 
आप इन तरीकों से एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं - 
सबसे पहले तो आप बिल्कुल भी नकारात्मक विचार अपने मन में न लाएं। जब तक आप भविष्य के प्रति सकारात्मक रूख इख्तियार नहीं करेंगे, तब तक आपकी राह और भी अधिक मुश्किल भरी रहेगी।
नौकरी चले जाने का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप घर पर खाली बैठ जाएं। जब तक आपको कोई अच्छी और मनमुताबिक जॉब नहीं मिलती है, तब तक आप कहीं पर पार्ट टाइम जॉब कर लें या फिर अपनी स्किल्स के अनुसार कुछ ऑनलाइन काम की तलाश कर लें। इससे आपका समय भी व्यतीत हो जाएगा और आप कुछ अच्छा अर्न भी कर पाएंगे।
नौकरी दोबारा ढूंढने का प्रयास शुरू करें। इसके लिए आप अपने पुराने कॉन्टैक्ट्स के अतिरिक्त जॉब सीकिंग वेबसाइट व एड आदि की मदद लें।