Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

चुनाव

मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने डीवी सदानंद गौड़ा

Posted at: May 30 2019 10:59PM
thumb

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को शपथ ली। कर्नाटक से बीजेपी सांसद डी सदानंद गौड़ा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। कर्नाटक में बीजेपी को फलने-फूलने से लेकर उसे सत्ता तक पहुंचाने में सदानंद गौड़ा ने भी मोदी कैबिनेट 2.0 में मंत्रीपद की शपथ ले ली है। कर्नाटक में जब भी बीजेपी की सरकार पर संकट के बादल छाए तो सदानंद गौड़ा संकटमोचक बनकर सामने आए और सरकार बचा ले गए.
 
2011 में बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के सीएम पद से हटने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला था। दक्षिण भारत में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक सदानंद गौड़ा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी केंद्रीय मंत्री बने थे। 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी और वो उडुपी चिकमंगलूर सीट से उम्मीदवार बनाए गए। 2009 में जीत के बाद संसद पहुंचे गौड़ा कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे। 2011 में कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार कई विवादों में घिर गई। सरकार को संकट से निकालने के लिए गौड़ा को वहां भेजा गया। सदानंद गौड़ा 4 अगस्त 2011 को कर्नाटक के सीएम बनाए गए। दिसंबर 2011 में उन्हें कर्नाटक विधान परिषद के लिए चुन लिए गए।