Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

चुनाव

मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने रविशंकर प्रसाद

Posted at: May 30 2019 11:09PM
thumb

नई दिल्ली। रविशंकर प्रसाद कई वर्षों तक भाजपा की युवा शाखा और पार्टी संगठन में राष्ट्रीय स्तर का उत्तरदायित्व संभालते रहे हैं। रविशंकर प्रसाद सन् 2000 में सांसद बने और 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कोयला एवं खान राज्य मंत्री रहे। 1 जुलाई 2002 से 29 जनवरी 2003 तक विधि और न्याय मन्त्रालय में राज्य मन्त्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। 29 जनवरी 2003 से मई 2004 तक सूचना और प्रसारण मन्त्रालय में राज्य मत्री का स्वतन्त्र प्रभार भी देख चुके हैं।

रवि शंकर प्रसाद भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उन्होंने 1980 में पटना उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की। पटना उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा उन्हें 1999 में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया। सन् 2000 में उनका नामांकन सर्वोच्च न्ययायालय में हुआ। रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को हराया है। रविशंकर प्रसाद पहली बार चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर यह सीट अपने नाम कर ली। 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे।