Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारी को किया निलम्बित

Posted at: Jun 16 2019 2:28AM
thumb

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर में आज शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविन्दंसिह डोटासरा ने सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ द्वारा शराब के ठेकों में रात्रि आठ बजे के बाद अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायत पर आज जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। डोटासरा अधिकारियों के साथ बैठक में उनका परिचय ले रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिह ने अपना परिचय दिया तो उसी दौरान जांगिड़ ने कहा कि यही वह अधिकारी हैं, जिन्होंने इलाके का बेड़ा गर्क किया हुआ है। शराब ठेकेदार बेलगाम हैं और सारी रात अवैध रूप से शराब बेचते हैं। तब डोटासरा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण हटाया जायेगा।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अपनी सेवाओं का भली प्रकार से निर्वाहन नहीं किया जा रहा। उन्हें दूसरे जिले में भेजा जायेगा। जानकारी के अनुसार बैठक खत्म होने के बाद जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिह को निलम्बित किये जाने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी करवा दिये गये। विधायक जांगिड़ ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में नशे की वजह से लोग बर्बाद होते जा रहे हैं। अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर आबकारी महकमे के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते।

इस बीच कल रात जिले के श्रीकरणपुर कस्बे में शराब ठेकेदारों द्वारा एक मीडियाकर्मी को हमला करके घायल कर देने की घटना से आज पत्रकारों ने जिले के प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया। पत्रकारों ने कहा कि ठेकेदार और उनके कांरिदों के हौंसले इस कद्र बढ़ गये हैं कि अवैध रूप से शराब की बिक्री को उजागर करने वाले मीडियाकर्मियों पर भी हमले कर रहे हैं। मंत्री डोटासरा ने इस घटना का भी गम्भीर संज्ञान लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उनके रवाना होने से पहले आबकारी अधिकारी भूपेन्द्रंसिह को निलम्बित कर दिया गया।