Thursday, 09 May, 2024
dabang dunia

विदेश

खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमले के लिए ट्रंप ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया

Posted at: Jun 16 2019 12:52AM
thumb

वॉशिगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सामरिक महत्व की हर्मुज जलसंधि के पास तेल टैंकरों पर हुए कथित हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका के सैन्य बल प्रयोग की धमकी से यह खाड़ी देश बातचीत के लिए तैयार हो जाएगा। ईरान के जल क्षेत्र के बाहर दो तेल टैंकरों में हुए विस्फोट के एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में अफरा-तफरी मच गई। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रंप प्रशासन ईरान को दंडित करने और युद्ध के कगार पर पहुंचे बगैर अमेरिका के खाड़ी क्षेत्र के सहयोगी देशों को भरोसे में रखने के बीच की स्थिति में फंस गया है।

ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज चैनल के 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' पर शुक्रवार को कहा, ईरान ने यह किया। हालांकि, उन्होंने कोई सबूत तो नहीं दिया, लेकिन अमेरिकी सेना ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने टैंकरों को निशाना बना कर हर्मुज जलसंधि के पास बिछाई गई एक बारूदी सुरंग को हटाया। इस बारूदी सुरंग में विस्फोट नहीं हुआ था। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ इसी तरह की कूटनीति अपनाई थी। ईरान ने इन विस्फोटों में किसी संलिप्तता से इनकार किया है। ट्रंप ने कहा, 'उन्हें(ईरान को) बहुत कड़े शब्दों में कहा गया है कि हम उन्हें वार्ता की मेज पर वापस चाहते हैं।' गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने इसके ठीक उलट विचार करते हुए ट्वीट किया था कि ईरानी नेताओं के साथ बातचीत के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। 'वे लोग तैयार नहीं हैं और ना ही हम तैयार हैं।