Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

नौकरियों की आएगी बहार, घटेगी आयात पर निर्भरता

Posted at: Jun 16 2019 12:55AM
thumb

मुंबई। केंद्रीय मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कॉरपोरेट जगत की बड़ी कंपनियों के लिए भी एमएसएमई क्षेत्र के दरवाजे खोल दिए गए हैं। इससे नौकरियों की बहार आएगी और आयात पर हमारी निर्भरता घटाने में मदद मिलेगी। गडकरी ने कहा कि हमारी इस विकास यात्रा में उद्योग जगत को भागीदार की तरह शामिल होना चाहिए। एमएसएमई क्षेत्र में वृद्धि और रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, इसीलिए सरकार ने निजी और बड़ी कंपनियों को भी इसमें शामिल करने का रास्ता खोला है।

निर्यात के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत  
गडकरी ने कहा कि हमें आयात पर निर्भरता घटाकर निर्यात के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत है, जो एमएसएमई के विकास से ही संभव होगा। अभी हम सालाना 4,000 करोड़ की अगरबत्ती का आयात करते हैं, जिसे घरेलू बाजार में ही बनाया जा सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का बड़ा वर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है और उनकी जीविका का साधन खेती-बाड़ी  है। उन्होंने उद्योग जगत का आह्वान किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दें, ताकि वहां के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। 
सरकार का लक्ष्य जीडीपी बढ़ाना
गडकरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जीडीपी वृद्धि दर में बढ़ोतरी करना है। इसे कौन बढ़ा रहा है, कैसे बढ़ा रहा है, इस पर ध्यान नहीं देना है। हमारा बस एक ही लक्ष्य है कि अर्थव्यवस्था में तरक्की कैसे हो और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले।