Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

पीएनबी ने आम ग्राहकों को दी एक बड़ी सुविधा

Posted at: Jun 16 2019 1:04AM
thumb

मुंबई। देश के प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने आम ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा देने का एलान किया है। बैंक अपने सभी बचत खाता धारकों को तीन डेबिट कार्ड देगा। बैंक ने कहा है कि इसका इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्य कर सकते हैं। बैंक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि जो भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वो अपनी शाखा में जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक ने कहा है कि खाताधारक के परिवार के सदस्य (माता-पिता, पत्नी और बच्चे) अतिरिक्त कार्ड ले सकते हैं। हालांकि इन कार्ड से पैसा केवल पीएनबी के एटीएम से ही निकलेगा। दूसरे बैंक के एटीएम पर केवल प्राइमरी कार्ड का ही प्रयोग होगा। ग्राहकों को दो अतिरिक्त कार्ड जो मिलेंगे उन पर प्राइमरी कार्ड धारक की डिटेल्स हीं होंगी।

कर सकेंगे एक लाख तक का फंड ट्रांसफर
ऐसे कार्डधारक अपने खाते से प्रतिदिन पीएनबी के एटीएम से एक लाख रुपये का फंड ट्रांसफर भी कर सकेंगे। बिना नाम और फोटो वाले डेबिट कार्ड बैंक की शाखा में तुरंत जारी कर दिये जाते हैं, जबकि व्यक्तिगत कार्ड जारी होने में सात से 10 दिनों का समय लगता है।