Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

हुंडई क्रेटा से भी महंगी है यामाहा की ये बाइक, लुक है ऐसा की सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Posted at: Jun 16 2019 1:21AM
thumb

जयपुर। भारत जैसे देश में वाहन खरीदने से पहले हम सबसे पहले उसका कीमत देखते है कि हम उसे अफोर्ड कर सकते हैं या नही। वहीं देश में एक ऐसा वर्ग भी है जो महंगी कारों और मोटरसाइकिल्स का शौकिन है और वे इसके लिए कितनी भी कीमत अदा करने को तैयार रहते है। ऐसे में आज हम आपको यामाहा के एक ऐसे बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अनोखे लुक के साथ-साथ कीमत के कारण भी चर्चा में है। आपको 2018 EICMA शो तो याद होगा। इस शो में यामाहा ने अपनी एक बेहद खास थ्री-व्हीलर बाइक यामाहा निकेन को पेश किया था। को पेश किया था। कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम में इस बाइक की कीमत घोषित की दी है, यह कीमत 13,499 पाउंड है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 12.39 लाख रुपए होती है।

ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो में के दौरान यामाहा इस बाइक को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। अगर यह बाइक भारतीय बाजार में आती है तो यह हुंडई मोटर्स की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार क्रेटा के कीमत के साथ बेची जाएगी। इस अनोखी यामाहा निकेन मोटरसाइकिल में पावर के लिए शानदार 847 सीसी का इन-लाइन, थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि मैक्सिमम 10,000 आरपीएम पर 114 बीएचपी की पावर और 8500 आरपीएम पर 87.5 न्यूटन मीटर का पीक ट़ॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में राइडर्स के सुरक्षा के लिए खास फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्टेंडर्ड क्लिप और असिस्ट क्लच, क्विकशिफ्टर क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है जो कि अधिकांशत: फोर-व्हीलर्स में देखा जाता है। इसके अलावा इसे एलएमडब्ल्यू टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।