Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

ज्योतिष

रात में क्यों रोते है कुत्ते, क्या उन्हें सच में दिखता है कोई भूत या बात है कुछ और

Posted at: Jun 16 2019 1:30AM
thumb

कुत्तों का रोना अशुभ माना जाता है। लोग कुत्तों को लेकर अलग अलग मान्यताएं रखते हैं और कहते हैं कि यदि कोई कुत्ता रात में रोता है तो ये अच्छा नहीं होता है। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, ये हमें नहीं पता है। क्या आपने सोचा है कि असल में कुत्ते क्यो रोते है। अक्सर आपकी दादी नानी कहती है कि इस कुत्ते को चुप कराओ, ये क्यो रो रहा है। कुत्ते के रोने को हाउल करना कहते हैं। ये उनकी संदेश पहुंचाने या अपनी बात करने की तकनीक होती है। दरअसल कुत्तों को भेड़ियों की प्रजाति माना जाता है और वह उसी तरह से व्यवहार करते है। भेड़िए भी संदेश पहुंचाने के लिए हाऊल करते है।

हर गली और मुहल्ले में कुत्तों के इलाके होते है और वहां दूसरे कुत्तों का आना वर्जित होता है। ऐसे में यदि कोई दूसरा कुत्ता उनके एरिया में आता है तो वो उसे भौंक कर या हाउल कर के अपने एरिया में ना आने के लिए वार्न करते हैं। इसके अलावा वे अपने दूसरे साथियों को भी वहां आने के लिए सिग्नल भेजते हैं। कुत्ते चिढ़कर व गुस्से से भी हाउल करते है। इसके अलावा जब उन्हें कोई चीज पसंद नहीं होती है तो भी अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए हाउल करते है। कुत्तों को अगर चोट लग जाए तो वह दर्द से भी हाउल करते है। किसी विशेष परिस्थिति में अपने साथियों तक बात पहुंचाने के लिए भी कुत्ते ऐसा करते हैं।