Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

पिता के दमदार किरदार को मिलती हैं भरपूर सराहना

Posted at: Jun 16 2019 1:40PM
thumb

मुम्बई। बॉलीवुड फिल्म में जब कभी पिता का दमदार किरदार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आया है उसे दर्शकों की भरपूर सराहना मिलती है। बॉलीवुड की फिल्मों में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिता के प्रभावशाली किरदार निभाने में महारत हासिल रखते है। पिता के दमदार भूमिका वाली उनकी फिल्मों में रवि चोपडा निर्देशित .बागबान.. खास तौर पर उल्लेखनीय है। इसके अलावा ऐसी भूमिका वाली उनकी फिल्मों में इंद्रजीत.कभी खुशी कभी गम.मोहब्बतें.कभी अलविदा ना कहना. सरकार.एक रिश्ता द बांड ऑफ लव.सरकार .वक्त. सरकार राज .फैमिली शामिल है। फिल्म इतिहास के पन्नों को पलटने पर पता चलता है कि वर्ष 1951 में प्रदर्शित फिल्म आवारा में पृथ्वीराज कपूर ने पिता का रोबदार  किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने राजकपूर के पिता की भूमिका  निभाई थी।

पिता-पुत्र के आपसी द्वंद को प्रदर्शित करती फिल्म आवारा में इन दोनों दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। पिता के दमदार किरदार वाली पृथ्वीराज की फिल्मों में मुगल ए आजम भी शामिल है जिसमें उन्होंने ट्रेजडी ंिकग दिलीप कुमार के पिता की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वर्ष 1971 में प्रदर्शित फिल्म कल आज और कल में उन्होंने एक बार फिर राजकपूर के पिता की भूमिका निभाई थी। वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म शक्ति में दिलीप कुमार ने पिता के किरदार को सशक्त तरीके से रूपहले पर्दे पर पेश किया था। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी जो फर्ज की खातिर अपने पुत्र को गोली मारने से भी नही हिचकता। इसी तरह वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म मासूम में नसीरूद्दीन शाह ने जुगल हंसराज के पिता का भावनात्मक किरदार निभाया था।