Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

पश्चिम बंगाल में डाक्टरों की हड़ताल के समर्थन में जयपुर में मानव श्रृंखला

Posted at: Jun 16 2019 1:58PM
thumb

जयपुर। पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज डाक्टरों ने एक किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में डाक्टरों के साथ मारपीट के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी एवं डाक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर निजी एवं सरकारी संघों के डाक्टरों ने जयपुर में एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया। मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सचिव डॉ पवन सिंघल के अनुसार एमसीटीएआर, आरएमसीटीए, आईएमए, जेएमए, एआरआईएसडीए, जार्ड, एमपीएस, पीएचएनएचएस एवं यूजी संघों के करीब पांच सौ सदस्यों ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई।

सिंघल ने कहा कि मानव शृंखला बनाकर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि डाक्टर केवल अपना काम कर सकते हैं, लेकिन सभी रोगियों को बचा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आए दिन चिकित्सकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी नीति भी बनाई जानी चाहिए। इससे पहले जयपुर और कोटा मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स ने शनिवार को सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया था जबकि शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी आव्‍हान पर राज्य में चिकित्सकों ने काली एवं रक्त रंजित पट्टी बांधकर और हेलमेट पहनकर काम किया था।