Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

11 साल की बच्ची से शादी करना चाहता है 41 साल का ये आदमी

Posted at: Jul 1 2019 1:05PM
thumb

क्वालालंपुर। मलेशिया में एक शादी की वजह से भारी विवाद खड़ा हो गया है। विवाद की वजह बच्ची और मर्द की उम्र है। एक तरफ शादी करने वाले मर्द की उम्र जहां 41 साल है, वहीं लड़की की उम्र महज 11 साल है यानी कि वो अभी बच्ची है। ऐसी बेमेल शादी से बढ़े बवाल के बाद देश भर में किसी भी तरह की शादी की उम्र को कम से कम 18 साल करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। 11 साल की बच्ची से शादी करने वाले 41 साल के मर्द की ये तीसरी शादी है।
शादी को लेकर लड़की के परिवार ने अपनी इस मांग के साथ रजामंदी दी कि जब तक उनकी बेटी 16 साल की नहीं हो जाएगी, अपने मां-बाप के साथ ही रहेगी। वहीं, मलेशिया की सरकार का कहना है कि थाईलैंड में हुई इस शादी का उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। सरकार ने कहा कि अगर इसके लिए शरिया कोर्ट से परमिशन नहीं ली गई होगी तो शादी को अवैध करार दिया जाएगा। 
यूएन मलेशिया के पोल में 82 फीसदी ने 18 साल को कहा 'हां'
यूनाइटेड नेशन (यूएन) की चिल्ड्रेन एजेंसी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सदमा पहुंचाने वाली घटना है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यूनिसेफ के मलेशिया की प्रतिनिधि ने कहा कि ये बच्ची के हित को नुकसान पहुंचाने वाला है। यूनिसेफ मलेशिया के ट्विटर हैंडल से एक पोल भी लॉन्च किया गया है जिसमें पूछा गया है क्या शादी की उम्र 18 साल होनी चाहिए?
एक जुलाई को लॉन्च किए गए पोल में खबर लिखे जाने तक 82फीसदी लोगों का मानना है कि शादी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। देश के महिला एवं परिवार विकस मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय बाल विवाह को बहुत गंभीरता से लेता है। मंत्रालय इसके बारे में कॉरपोरेट और धार्मिक काउंसिल से चर्चा करना चाहता है ताकि बाल विवाह से जुड़े कानून का बदला जा सके।