Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

देश

करतारपुर गलियारे का काम समय पर पूरा होगा : सरकार

Posted at: Jul 12 2019 1:58AM
thumb

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को इस बात से इन्कार किया कि करतारपुर गलियारे का काम भारत की ओर धीमा चल रहा है और कहा है कि काम समय पर पूरा होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि सरकार सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के पहले करतारपुर साहिब गुरुद्वारा यानी डेरा बाबा नानक जाने की सुविधा के लिए करतारपुर गलियारे का काम यथासंभव तेजी से पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से दो काम हो रहे हैं। पहला जीरो प्वाइंट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री टर्मिनल तथा वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला चार लेन वाला राजमार्ग। ये दोनों काम क्रमश: सितंबर और अक्टूबर तक पूरे हो जाएंगे। इसलिए जो रिपोर्ट आयी है कि काम धीमा है, तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। कुमार ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ बुनियादी संरचना संबंधी बिन्दुओं को उठाया है जिनमें पुल का निर्माण शामिल है। आगामी 14 जुलाई को अटारी वाघा सीमा कॉम्प्लेक्स में होने वाली दोनों पक्षों की बैठक में इस पर बातचीत होगी।