Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

इस तरीके से लडके छुटकारा पा सकते हैं अपने ब्‍लेक हेड्स से

Posted at: Jul 25 2019 1:42AM
thumb

हर ब्यूटी से जुड़ी चीजों पर लोगों को लगता है की सिर्फ लड़कियों का ही ठप्पा है। सारी दिक्कतें होती ही सिर्फ लड़कियों को है पर ऐसा नहिया है। यह बहुत बड़ा झूठ है । जितनी स्किन की परेशानी लड़कियों को होती है उतनी ही लड़कों को भी होती है । ऐसे में स्किन को लेकर उनको सजग हो जाना बहुत ही जरूरी भी है । खास कर ब्लेक हेड्स की परेशानी । यह परेशाई ऐसी है की इसको आज ठीक करो कल वापस हो जाती है । यह हमारे स्किन के खुले पोर्स में जमा हुई गंदगी के कारण होती है । ऐसे में लड़कियां तो इनको कई तरीकों से ठीक कर लेती है काबी स्टीम लेकर कभी किसी और मास्क से पर लड़कों का क्या ।
 
आइये आज अहम आपको बताते हैं की क्या है वह तरीके जिनको अपना कर लड़के ब्लेक हेड्स की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं । अंडे के सफ़ेद भाग को चेहरे पर लगाए, यह मास्क लगाने से ब्लैक हैड्स नहीं होते हैं और जो होते हैं वो जड़ से गायब हो जाते हैं। शहद और दूध शहद और दूध के घोल को कॉटन से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और ब्लैक हैड्स को दूर करता है। बैकिंग सोडा बैकिंग सोडा को पानी में मिलाए और ब्लैक हैड्स पर लगाएं।इसमें क्लिंजिग एजेंट होता है । इसको जब यह हल्का सुख जाये तो इसको रगड़ते हुए स्किन पर से निकाल दें । इसको साफ करने के बाद माश्चराईजर लगाएं।